बीकानेर गौ-माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने की मांग को लेकर फलौदी से दिल्ली पैदल यात्रा दल के बीकानेर पहुंचने पर लोगो ने दल के सदस्यों का स्वागत किया। यह दल 22 नवंबर को दिल्ली पहुंचेगा और गोमाता के नाम से जागरण आयोजित कर प्रधानमंत्री को गोमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए ज्ञापन देगे।
दल में शामिल अधिवक्ता महेश कुमार सैन ने बताया कि यह पद यात्रा विश्व की प्रथम पद यात्रा होगी जो 1 नवंबर को फलौदी के मेजर शेतनसिंह स्टेडियम से रवाना हुई है और 618 किमी दूरी कर 22 नवंबर को से दिल्ली पहुंचेगी। रामलीला मैदान में गोमाता के नाम का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा उसके बाद 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन देकर गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करवाने की मांग रखी जाएगी। पद यात्रा के बीकानेर पहुंचने पर बीकानेर का एक गोभक्त भी इस दल में जुड़ गया है। अब दल में कुल 4 लोग पैदल यात्रा करके दिल्ली पहुचेगे और रस्ते में ग्रामीणों को इस अभियान को लेकर जनजागरण भी करेंगे।