
बीकानेर,बीकानेर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सिद्ध धर्मशाला में देव जसनाथजी महाराज के 541वें अवतार दिवस के अवसर पर सिद्ध युवा महासभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सिद्ध युवा महासभा के अध्यक्ष भगवान नाथ कलवनिया सिद्ध ने बताया कि दलनाथ सिद्ध लिखमदेसर के आर्थिक सहयोग से आयोजित इस शिविर में कई गांवों के युवा पहुंचे. रक्तदान के लिए 225 युवाओं ने कराया पंजीयन पीबीएम टीम द्वारा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्त संग्रह किया गया जिसमें 151 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।