Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पुलिस ने बीकानेर रेंज के चार जिले के थानों में लापता 64 बच्चों को खोजने के लिए ऑपरेशन खुशी का पांचवां सीजन शुरू किया है. इसमें बीकानेर जिले के 14 बच्चे शामिल हैं।31 दिसंबर तक चलने वाले इस ऑपरेशन में 20 साल से लापता 16 साल तक के बच्चों की तलाश की जाएगी.

अभियान का उद्देश्य लापता बच्चों को उनके परिवारों तक पहुंचाना है। अभियान में बच्चे खोजने वाले पुलिसकर्मियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। दोषी अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पांच साल से खुशियों के नाम पर यह अभियान चल रहा है.

आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि सभी एसपी को जिलों में रेंज के चारे को बेहतर तरीके से चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. लापता बच्चों का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता टीम की मदद ली जाएगी।

अपर एसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि टीम निगरानी करेगी कि लापता बच्चों को खोजने के लिए अब तक क्या प्रयास किए गए हैं. आगे क्या करना है? गुमशुदा बच्चे मिलने पर मानव तस्करी के दृष्टिकोण से भी मामलों की जांच की जाएगी।

Author