Trending Now












बीकानेर, पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर 14 नवंबर को राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालय मंडल द्वारा ‘आज रै बंगत मांय राजस्थानी बाल साहित्य सिरजण री दिशा अर दशा’ विषयक गोष्ठी तथा राजस्थानी बाल कविता उछब आयोजित किया जाएगा। कला, साहित्य एवं संस्कृति विभाग मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि राजस्थानी भाषा में प्रचुर मात्रा में साहित्य सृजन हुआ है। राजस्थानी में बाल साहित्य के लिए भी अनेक साहित्यकारों ने अपनी कलम चलाई है। आज के समय में युवा साहित्यकार बच्चों के लिए अधिक से अधिक साहित्य लिखे और पाठक इसे रुचि के साथ पढ़े, इसके मद्देनजर ऐसे आयोजन लाभदायक रहते हैं। इस दौरान राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, पुस्तकालय अध्यक्ष विमल शर्मा मौजूद रहे।

Author