Trending Now












बीकानेर,मूंधड़ा परिवार द्वारा ओरगेनिक खेती के लिए बनाए गये हाइड्रोपोलिक हाऊस ना केवल किसानों के लिए खेती के अवसर बढाने बल्कि रोजगार बढाने में भी निश्चित रूप से उपयोगी सिद्ध होंगे | यह शब्द जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने भामाशाह कन्हैयालाल मूंधड़ा परिवार द्वारा नापासर के रामसर रोड़ स्थित ऑर्गेनिक खेती के लिए बनाए गये पोलीहाऊस की विजिट करते हुए कहे | कलाल ने बताया कि मूंधड़ा परिवार ने इजरायल की तर्ज पर कस्बे में इस नवाचार को शुरू किया है जो निश्चय ही अन्यों के लिए प्रेरणादायी सिद्ध होगा | साथ ही इस पोलीहाऊस की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें बरसात के पानी का उपयोग किया गया है क्योंकि वर्तमान में जमीनी पानी के कम होते जलस्तर को देखते हुए यह काफी उपयोगी सिद्ध होगा | भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि हमारा यह पूरा प्रयास रहेगा कि नागरिकों को सुद्ध एवं ऑर्गेनिक सब्जी उपलब्ध करवाई जा सके इस पोलीहाऊस का उद्देश्य धनोपार्जन नहीं बल्कि किसानों एवं आमजन में ऑर्गेनिक की खेती के प्रति जागरूकता लाना है | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस पोलीहाऊस का निर्माण मानव स्वास्थ्य पर पड़ रहे मिलावटी जहरीली सब्जियों से निजात दिलवाना एवं समाज में ऑर्गेनिक खेती के प्रति जागरूकता लाना है | मूंधड़ा परिवार सदेव नर सेवा नारायण सेवा के लिए अग्रणी रहा है और मूंधड़ा परिवार का दृष्टिकोण शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर रहा है और इसके चलते इनके द्वारा नापासर एवं बीकानेर में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए अनेक ऐसे भामाशाही कार्य किये गये हैं जो कि केवल बीकानेर जिले ही नहीं संभाग के नागरिकों के हित में भी सर्वोपरी स्थान रखते हैं | इस अवसर पर पंचायत समिति प्रदान लालचंद आसोपा, सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया, संतोष आसोपा, रामरतन सुथार आदि उपस्थित हुए |

Author