Trending Now












बीकानेर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका लूनकरणसर में सुरणाना के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सुरेंद्र रॉय खत्री की अध्यक्षता में आयोजित विधिक चेतना शिविर में बोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य भारत सरकार के जिला जन्तु कल्याण अधिकारी श्रेयांस बैद ने कहा कि आम जन को न्याय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से अनवरत 13 नवम्बर तक शिविर लगाकर विधिक चेतना शिविरों से सामाजिक चेतना को प्रकाशमान किया जाएगा बैद ने कहा त्वरित व सुगम न्याय की प्रतिक राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 12 नवम्बर को लगेगी जिसमे दीवानी प्रकरण, श्रम एवं औधोगिक विवाद पैंशन मामले बैंक वसूली मामले सभी राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण रखे जाएंगे । राष्ट्रीय लोक अदालत पूरे देश मे एक साथ सभी न्यायालय में लगती है । लोक अदालतों में दोनों पक्षों को आपसी सहमति से व राजीनामें से विवाद निपटाया जाता है । इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं बाल विवाह रोकथाम ,कंज्यूमर एक्ट व जीव जन्तु कल्याण के बारे में जानकारी दी गयी ।

Author