बीकानेर,भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही वियतनामी मार्शल आर्ट क्वानकिडो फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओनलाइन नेशनल मीटिंग गुरुवार को सम्पन्न हुई। मीटिंग का संचालन फैडरेशन के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने किया। फैडरेशन के नेशनल रेफरी कमीशन चैयरमैन विकास खत्री ने बताया कि आगामी 27 से 29 नवंबर को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में क्वानकिडो नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। नेशनल चैम्पियनशिप में जिला एवं राज्य स्तर पर चयनित प्रीटीन, सब-जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर तथा मास्टर एज केटेगरी के विभिन्न भार वर्ग के महिला पुरुष भाग ले सकते हैं। इस बार चैम्पियनशिप में फाइटिंग के आलावा क्वान इंडीविजुअल, क्वान मिक्स, क्वान टीम तथा क्वान वेपन्स इवेंट्स में एथलीट्स को अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेशन के नेशनल जनरल सेक्रेटरी सतीश ढुल ने कहा कि राज्यवार चयनित क्वानकिडो खिलाड़ियों के पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सभी पंजीकृत खिलाड़ियों के आइडी कार्ड बनाये जा रहे हैं। पंजीकृत खिलाड़ियों, रेफरीज एवं ओफिशियल के भोजन, आवास एवं स्थानीय यातायात व्यवस्था की गई है।
मीटिंग को फेडरेशन के नेशनल सेल्फ डिफेंस कमीशन चैयरमैन संजय सैनी, नेशनल जोइंट सेक्रेटरी राजेश सैनी तथा राजस्थान स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत ने संबोधित किया। मीटिंग में कर्नाटक से शाबीर अहमद, मध्यप्रदेश से गजेंद्र सिंह राठौड़, गुजरात से जिग्नेश सुरवे व पवन कुशवाहा, महाराष्ट्र से विनोद कांबले व जावेद खान, पुडुचेरी से शिवराज, गोवा से राजू पाटिल, हरियाणा से संजय सैनी, ओडिशा से सच्चिदानंद बिस्वाल तथा ममता कंवर, राजपाल रघुवंशी, परेश राऊत, अविनाश वाडे, फ्रेंकलिन बेन्नी, डी कांडा मुर्थी सहित विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के राज्य प्रतिनिधि नेशनल ओनलाइन मीटिंग में शामिल हुए।
*इंटर कॉलेज क्वानकिडो टुर्नामेंट के लिए बीकानेर टीम रवाना हुई…*
डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन जिला सचिव एवं प्रशिक्षक धनंजय सारस्वत ने बताया कि महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी बीकानेर के तत्वावधान में हनुमानगढ़ स्थित आरसीएचई कालेज जंडावाली में 4 नवंबर शुक्रवार को आयोजित होने वाले इंटर कॉलेज क्वानकिडो टुर्नामेंट में भाग लेने के लिए राजकीय डुंगर कालेज बीकानेर, श्री नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय जस्सुसर गेट तथा राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा की क्वानकिडो टीम लालगढ़ रेल्वे स्टेशन से गुरुवार को 32 सदस्यों के दल के साथ रवाना हुई।