बीकानेर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सर्व-समावेशी, जनहितैषी एवं विकासपरक बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों की सक्रिय और समान भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी दिशा में राज्य सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बजट तैयार करने से पहले अधिकतम हितधारकों के साथ बातचीत करने की योजना बनाई है जिससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
इस साल के बजट में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस होगा। इसी सोच को ध्यान में रखकर इस बार बजट किसान, महिला, युवा, उद्यमियों, सामाजिक संस्थाओं, सोशल एक्टिविस्ट, एनजीओ, स्वयं सहायता समूह सहित अधिकाधिक हितधारकों के साथ चर्चा कर बजट को जनोन्मुखी बनाने की दिशा में हितधारकों से संभागवार बजट पूर्व बैठकें आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जनता का बजट जन-जन से की सोच के आधार पर तैयार किया जाएगा, जिसमें हर वर्ग के समग्र विकास को ध्यान में रखकर आमजन से मिले समुचित सुझावों को शामिल किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एवं नोडल अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस संबंध में बीकानेर संभाग में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित हितधारकों से परामर्श हेतु रवीन्द्र रंगमंच सभागार में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के दौरान बजट पूर्व परामर्श का आयोजन किया गया। चर्चा में संबंधित विभागों के अधिकारी, उन विभागों से जुड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पदाधिकारी, प्रबुद्धजन एवं आमजन से इनपुट और सुझाव प्राप्त किये गये। उनसे मिले सुझावों के आधार पर आगामी बजट को अंतिम रूप दिया जाएगा।