आज नापासर ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में अनिल सोनी एडवोकेट और महेश सुथार ने एसडीएम बीकानेर को ज्ञापन देकर नापासर से बीकानेर जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग का नव निर्माण करवाए जाने की मांग की । ज्ञापन में बताया गया कि नापासर से गाढवाला – बीकानेर की मुख्य सड़क मार्ग काफी वर्षों से खस्ताहाल हो रखा हो ।
जिसका कुछ माह पूर्व ही पैचवर्क किया जाकर खाना पूर्ति की गई थी।
बावजूद इसके नापासर – गाढ़वाला के बीच सड़क मार्ग जगह – 2 टूट चुकी हैं।
यह कि उक्त सङ्क मार्ग नापासर से निकलकर गुसोईसर होते हुए जयपुर रोड पर जाकर मिलती है जो कि एक मुख्य सड़क मार्ग है ।
यह कि उक्त सङ्क मार्ग का फोर लेन बनाए जाने का टेंडर पूर्व मे जारी हो रखा है। मगर प्रशासनिक उदासिनता के चलते उक्त सङ्क मार्ग पूर्णरूप से जर्जर हो चुका है।
जिस पर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई एव विकास अधिकारी बीकानेर दिनेश चन्द्र ने संज्ञान लेते हुए ने तुरंत ही पी डब्लू डी के AEN सुशील पूनिया को बुलाकर सड़क निर्माण कार्य करवाए जाने का निर्देश दिया।