बीकानेर, कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया (KIFI) के द्वारा आठ दिवसीय चैम्पियनशिप, 13वीं कूडो नेशनल चैम्पियनशिप (खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत) 14वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट, 3री कूडो फैडरेशन कप, 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक युका तरसाडिया युनिवर्सिटी बारडोली, गुजरात में आयोजित की गई जिसमें बीकानेर के कूडो मार्शल आर्टिस्टों ने अपना दमखम दिखाते हुए 86 मेडल्स जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया।
कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर की सचिव सेन्सई सोनिका सैन (ब्लैक बेल्ट जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि कूडो राजस्थान टीम में अपने दमखम से बैक-टू-बैक लगातार तीसरी बार नेशनल टुर्नामेन्ट (ऑफिशियल) व फेडरेशन कप में चैम्पियन ट्रॉफी जीत कर चैम्पियन ऑफ टुर्नामेन्ट का खिताब हासिल कर जबरदस्त रिकार्ड के साथ अद्भुत इतिहास रच दिया है। कूडो राजस्थान के अध्यक्ष शिहान राजकुमार मैनारिया के नेतृत्व में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न भार व आयु वर्ग में मुकाबले जीत कर राजस्थान का गौरव बढाया है।
इस उपलब्धि में बीकानेर के कूडोकाजों ने 86 मेडल्स जीते हैं जिसमें 36 गोल्ड, 17 सिल्वर, 33 ब्रांज मेडल पुरूष वर्ग में कुणाल भारवानी, आयुष गोयल, प्रथम ठोलिया ने तीन-तीन गोल्ड, योहान तैलंग ने एक गोल्ड, दो सिल्वर, लक्की चांवरिया, कुशाल ने दो गोल्ड, एक सिल्वर, दुर्गेश मोदी, चिरंजीव तिवाड़ी ने एक गोल्ड, एक सिल्वर, लक्ष्य सिंह सिसोदिया ने गोल्ड, कुणाल सुथार ने एक गोल्ड, दो ब्रांज, कुशाल चौधरी ने एक सिल्वर, दो ब्रोंज, शशि गहलोत, सूरज चांवरिया के दो-दो ब्रॉन्ज़, आर्यन कासनिया ने एक सिल्वर, सुशान्त अग्रवाल, युवराज छाछर, तुषार कनोजिया, आर्यवीर डूमरा, हर्षवर्द्धन सिंह, पार्थ व्यास, दीपक सियाग, मुकुल पांडिया ने ब्रोंज तथा महिला वर्ग में आरोही शर्मा, पलक तंवर, गौरी भाटी, प्रेरणा सिंह भाटी ने तीन-तीन गोल्ड, मनाहिल कल्लर ने दो गोल्ड, बार्बी पारीक, नीलम अधिकारी, चार्मी गोस्वामी, मान्यता भाटी ने गोल्ड, यश्वी सतीजा ने तीन सिल्वर, अपर्णा गोयल ने एक सिल्वर, डिम्पल मारू, वान्या राज ने एक सिल्वर एक ब्रोंज, वर्णिका भोजक, अनमोल तेजी ने दो-दो ब्रांज, वंदना महेश्वरी, अंकिता मारू, सृष्टि सिंह, अवंतिका शर्मा ने ब्रांेज जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर का मान बढ़ाया है।
कूडो एसोसियेशन ऑफ राजस्थान के सचिव रेन्शी प्रीतम सैन (ब्लैक बेल्ट जापान) ने बताया कि कूडो इण्डिया के अध्यक्ष हांशी मेहूल वोरा व सचिव विस्पी खराड़ी के मार्गदर्शन में तीनों चैम्पियनशिप आयोजित की गई। दिनांक 25 व 26 अक्टूबर को 14वीं अक्षय कुमार इन्टरनेशनल टुर्नामेन्ट आयोजित किया गया जिसमें बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने सभी कूडो मार्शल आर्टिस्टों को प्रोत्साहित किया और फिटनेश के प्रति अवेयर रहने को कहा तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल्स पहनाये।
तीनो चैम्पियनशिप के समापन के अवसर पर हांशी मेहुल वोरा व विस्पी खराड़ी ने टुर्नामेन्ट की चैम्पियन ट्रॉफी शिहान राजकुमार मेनारिया व रेन्शी प्रीतम सैन को दी।
कूडो बीकानेर की टीम के बीकानेर आगमन पर रेल्वे स्टेशन पर खेलप्रेमियों, स्थानीय कूडो खिलाड़ियों, परिजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। विजेता खिलाड़ियों को गुलाल लगाई।
स्वागतकर्ता में नगेन्द्र सिंह शेखावत, महावीर रांका, मीना आसोपा, अखिलेश प्रताप सिंह, कमल सैन, आनन्द सिंह सोढा, सुनील बिनावरा, गुलाब दफ्तरी, मो. आमीन, नृसिंह सेवग, रेशम कुमार, वसीम राजा, पंकज गहलोत, भानु चावला, बाबर कोहरी, अयूब सोन, विक्की चढ़ढा आदि शामिल थे।
बीकानेर की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष देवेन्द्र बिश्नोई, गजेन्द्र सिंह राठौड़, ज्योति प्रकाश रंगा, एडवोकेट श्रीभगवान मारू, नदीम हुसैन, सिद्धान्त जोशी, दिव्या डूमरा, सुषमा राय, नीलम जौहरी ने बधाई दी।