बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान ओर श्रीगोपाल गोशाला महाजन के संयुक्त तत्वाधान में बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज के मुखारविंद से महाजन स्थित श्रीगोपाल गोशाला मे सात दिवस से गोसेवा के निमित्त चल रही भागवत कथा की पूर्णाहुति भव्य कलश यात्रा के साथ धूमधाम से की गई।। पुर्णाहुति दिवस की कथा वाचन करते हुए बाल संत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने महाजन गांव के समस्त गोसेवी भक्तजनों एवं कथा श्रवण कर रहे हैं श्रद्धालु भक्तजनों को निरंतर गो सेवा से जुड़े रहने के लिए आव्हान किया गया।। और बालसंत जी ने कहा जिस गांव शहर में गौ माता के निमित्त होकर जो भी गौ भक्त गौ माता की सेवा करता है। वह कृष्ण की साक्षात प्राप्ति का अधिकारी बन जाता है। तत्पश्चात बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने भागवत कथा की पूर्णाहुति अवसर दिवस पर यदुवंश के विनाश की कथा, राजर्षि परीक्षित को श्रीमद् भागवत कथा सुना कर सुखदेव भगवान के प्रस्थान करने की कथा को विस्तृत करके बतलाया। तत्पश्चात 9 योगेश्वर संवाद एवं दत्तात्रेय और 24 गुरुओं की कथा के बारे में बतलाते हुए बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज ने कहा गुरु वह जो अपने प्रत्येक शिष्य के जीवन को प्रकाशित करें।अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वही सच्चा गुरु माना गया है। प्रत्येक जीवात्मा के सांसारिक जीवन में कष्टों से मुक्ति दिलाने का एवं जीवन को संस्कारित करने का ओर संसार के त्रिविध तापो से निकालने का सर्वश्रेष्ठ कार्य जो करता है। वह केवल गुरु ही हो सकता है। जीवन में बिना गुरु के भव बंधन से पार नहीं लगा जा सकता। अतः संसार का प्रत्येक प्राणी गंगा गीता गो और गुरु का सदैव सम्मान करें। बालसंत ने 24 प्रकार के गुरुओं की कथा बतलायी। तत्पश्चात मार्जन गांव के मुख्य बाजारों से होते हुए कृष्ण नाम संकीर्तन करते हुए भागवत जी की शोभायात्रा निकाली गई।गोशाला संचालक निरंजन सोनी ने बताया। कि भागवत समापन पर कथा से जुङे महाजन गांव के अनेक गणमान्य जनो एव समाज के विभिन्न श्रदालुओ द्वारा “बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज का साफा शाल ओढ़ाकर तिलक लगा कर भागवत शोभायात्रा निकालकर कर विदा किया। सात दिवस तक उपरोक्त कथा सेवा समिति में मोहनलाल गोड संजय राठी विनोद सोमानी गोविंद बिहानी प्रहलाद गोड, महावीर राजू देहर,आदि अनेक गांव के गो भक्त उपस्थित रहे भागवत कथा के पूर्णाहुति दिवस पर मोहनलाल गॉड द्वारा सप्त निक भागवत पूजन करवाया गया। नित्य पूजन में पंडित संजय पुरोहित श्याम नारायण प्रभु राम शर्मा एवं नितेश द्वारा भागवत कथा पोथी एवं व्यास तिलक पूजन करवाया गया।भागवत पूर्णाहुति के अवसर पर गौशाला एवं गांव के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा गौशाला प्रांगण में भव्य हवन यज्ञ के द्वारा कथा की पूर्णाहुति की गई।
जय श्रीकृष्ण