










बीकानेर, पुरानी गिनानी स्थित झज्जू हाउस के पास की वह मुख्य गली जो पुरानी गिनानी के अंदर विभिन्न मोहल्ला में जाने का मुख्य मार्ग है जहां पर दिवाली जैसे पावन पर्व के दिनों से ही शिविर लाइन का चेंबर जाम पड़ा है और इस तीराहे पर तीनों और लगभग सो फीट की दूरी पर शिविर लाइन का गंदा पानी जमा हुआ है पिछले सात-आठ दिन से पानी जमा होने के कारण वहां रहने वाले लोग नरकिए जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं! गली के आसपास रहने वाले लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है स्कूल खुलने के कारण 20 से 25 स्कूल वैन इसी गली से गुजरती है एक तरफ मौसम परिवर्तन की वजह से मौसमी बीमारी घर-घर हो रही है वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार की नगर निगम और उनके कर्मचारियों द्वारा लापरवाही भयंकर बीमारी का घर बन रही है नगर निगम में लगातार शिकायत करने के बाद भी आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है नगर निगम मैं जनसेवक और सरकारी सेवक का आपसी तालमेल का ना बैठ पाना आम आदमी को बहुत ही महंगा पड़ रहा है शिविर लाइन चेंबर के नुक्कड़ पर रहने वाले नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया ऐसी स्थिति जिंदगी में पहली बार देखी जब दीपावली की रामा सामा के लिए लोगों को घर में न आने के लिए मैसेज करना पड़ा मुख्य तिराहे पर रहने वाले भंवरलाल सोलंकी एक बुजुर्ग व्यक्ति घर में कैद जैसी परिस्थितियों में रहने को मजबूर हो गया!
