बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान एवं श्रीगोपाल गोशाला महाजन के संयुक्त तत्वावधान मे”श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा गोशाला प्रांगण मे चल रहा हे। गोशाला संचालक निरंजन सोनी ने बताया कि “छठे दिवस भागवत पुजन संजय कुमार सोनम लखोटिया,,मोहनलाल इंद्रादेवी गोङ,कन्हैयालाल भंवरीदेवी स्वामी,रामेश्वरलाल राधादेवी ओझा ने सपत्नीक जोङे”से श्रीमद्भागवत पोथी पुजन ओर व्यास तिलक पन्ङित संदीप पुरोहित,श्याम नारायण पुरोहित, प्रभुदयाल शर्मा ओर नितेश महाराज ने विधि-विधान पूर्वक करवाया। तत्पश्चात छटवे दिवस की कथा वाचन करते हुए बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने भगवान कृष्ण द्वारा गोपियो के साथ महारास रचाने की कथा की विस्तृत व्याख्या करते हुए बताया।”कि जीव रुपी गोपी ओर परमात्मा रुपी ईश्वर के विशुद्ध मिलन की लीला का नाम है महारास प्रसंग”।।बालसंत ने कहा कि भगवान की महारास लीला को काम की लीला समझने वाले पाप के भागी बनते हे।। बालसंत ने कहा कि भगवान की ऐसी पंचाध्याई महारासप्रसंग जीवमात्र को इन्द्रिय संयम ओर काम विकारों पर विजय प्राप्ती का संदेश कहलायी गई। तत्पश्चात महारास मे भोलेनाथ शिव का भी गोपी का रुप धरकर रास मे आने का प्रसंग बताया। बालसंत ने बताया कि “महारास प्रसंगलीला संयम ओर काम पर विजय प्राप्ती का संदेश कहलायी जाती हे”। बालसंत ने बताया कि बङे बङे अम्लात्मा महात्मा भी ऐसे पावन पंचाध्याई महारास प्रसंग की वास्तविकता का ज्ञान बोध समझते समझते मोह को ग्रसित हो गये थे।। तत्पश्चात भागवत कथा मे “सजीव झांकी द्वारा भगवान कृष्ण रुक्मणी विवाह की मंगलमय परिणय विवाह की कथा ओर सुदामा की मित्रता को सजीव झांकी द्वारा बतलाया गया।बालसंत ने कहा की “जीवन मे मित्रता का रिश्ता निस्वार्थ होनी चाहिए,,क्योकि स्वार्थपरक मित्रता की अवधि अधिक लम्बी नही निभती”।। श्रीगोपाल गोशाला द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर गोमाता का पुजन किया गया ओर समस्त गोशाला की गऊमाता को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पण किया गया। उपरोक्त गोपुजन मे कैलाशनाथ महाराज बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व महाजन गांव के अनेक गोभक्त प्रेमी व समाजसेवी निरंजन सोनी मोहनलाल गोङ,संजय राठी,विनोद सोमाणी,गोविंद बिहाणी,जगदीश महावीर,राजु,भोजराज प्रहलाद गोङ आदि की उपस्थि रही।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक