Trending Now




बीकानेर,विद्या संबल योजना के तहत बीकानेर के करीब दो हजार युवाओं को सरकारी स्कूलों में काम करने का मौका मिल सकता है. यहां मासिक वेतन बीस से तीस हजार रुपये के बीच मिल सकता है।बीकानेर में रिक्त पदों की सूची सोमवार को जारी की गई, जिसमें ग्रेड III लेवल वन के अधिकतम 363 पद रिक्त बताए गए हैं, इन पदों पर विद्या संबल योजना के तहत बेरोजगारों को अवसर मिलेगा. जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी विषयों में व्याख्याता, ग्रेड द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की सूची सार्वजनिक कर दी गयी है. इसमें ग्रेड III लेवल वन में रिक्तियों की अधिकतम संख्या है। यहां 363 पद खाली हैं। इसके अलावा ग्रेड III में हिंदी के 51, अंग्रेजी के 411 पद खाली हैं। गणित और विज्ञान के 140 पद खाली हैं। जनरल ग्रेड III के 50 पद खाली पड़े हैं। ग्रेड II में गणित के 206, विज्ञान के 138, अंग्रेजी के 146, हिंदी के 82 पद खाली हैं। फिजिकल टीचर के ग्रेड एक के पांच, दूसरे के तीस और फिजिकल टीचर के ग्रेड थर्ड के 48 पद खाली हैं। इसके अलावा ग्रेड II जनरल के 31, पंजाबी के एक, उर्दू के पांच, संस्कृत के 161, एसएसटी के बीस पद खाली हैं। विशेष शिक्षा ग्रेड II के बीस पद रिक्त हैं।व्याख्याताओं के भी बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं, जिन पर बेरोजगारों को अवसर मिल सकता है। इसमें भूगोल के 39, इतिहास के 76, प्रयोगशाला सहायक ग्रेड II के 8, ग्रेड III के 14, हिंदी के साठ, संस्कृत के 72, राजनीति विज्ञान के 72, अर्थशास्त्र के 2, बिजनेस स्टडीज के 11, वाणिज्य के आठ, आठ लेखा विभाग, गणित के चार, जीव विज्ञान के छह, रसायन विज्ञान के दस, भौतिकी के आठ, अंग्रेजी के छह, हिंदी के बारह पद रिक्त हैं।

Author