बीकानेर,आज जन जागृति वेलफेयर फाउंडेशन नोखा की ओर से ‘द स्टेनो स्कूल’ परिसर में बुनियादी कम्प्यूटर साक्षरता के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर बेसिक कोर्स प्रारम्भ किया गया। कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर श्याम सुंदर लिम्बा ने पहले दिन उपस्थित छात्र- छात्राओं को कम्प्यूटर से सम्बन्धित सामान्य जानकारी प्रदान की एवं वर्तमान युग मे कम्प्यूटर के महत्व से अवगत करवाया।
संस्थान के अध्यक्ष गजानंद प्रजापत ने बताया कि संस्थान की ओर से कक्षा 1 से 5 तक जरूरतमंद एवं कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षण करवाया जा रहा है ताकि शिक्षा से दूर एवं पिछड़े बालक – बालिकाओं को बुनियादी शिक्षा उपलब्ध हो सके तथा अब संस्थान की ओर से जरूरतमंद छात्रों को कम्प्यूटर कोर्स भी करवाया जा रहा है।