










बीकानेर,आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन भारत की मासिक बैठक रखी गई निहाल पंजाबी सेल बेसमेंट में जिसमे आगामी माह रणनीति हेतु चर्चा की गई और क्या क्या कार्यक्रम करना होगा,किस किस विभाग में आरटीआई लगानी होगी,अभी तक लगाई गई आरटीआई की विस्तृत जानकारी बताई गई और कुछ नए मेंबर्स को आरटीआई कैसे लगाई जाती है उसका संपूर्ण प्रोसेस और आरटीआई की विशेषता बताई गई। आज की मीटिंग में उपस्थित रहे शहर महामंत्री मुकेश जोशी,चमन श्रीमाल,पवन आसोपा,राजू जाट,विकाश जाट आदि।प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार बिनायकिया ने सभी साथियों का आभार वयक्त किया।
