Trending Now




बीकानेर,बाजरा,मूंग,सोयाबीन,मूंगफली सहित एमएसपी वाली फसलों की सरकारी खरीद की तुरंत व्यवस्था करने,सरकार सही तरीके से क्रॉप कटिंग करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देंने सहित अनेक मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष एक दिन का धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सभा के जेठाराम लाखूसर ने कहा कि राज्य सरकार बाजरा, मूंग, सोयाबीन, मूंगफली आदि फसलों का समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं कर रही है. समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं होने के कारण किसानों को अपनी उपज को कम कीमत पर बाजारों में बेचना पड़ रहा है। इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकारें किसान हितों की अनदेखी कर रही है, वहीं उनकी किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान वर्ग परेशान हैं। जिसके विरोध में आज किसानों ने धरना देकर विरोध जताया है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मजबूर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

Author