Trending Now




बीकानेर,सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। लोक आस्था के महापर्व को लेकर बाजार की चहल-पहल बढ़ गई है। बीकानेर में भी रह रहे बिहार समाज के लोगों में छठ महापर्व को लेकर खासा उत्साह है और बाजार छठ पूजा के सामानों का बाजार सज गया है। छठ पूजा को लेकर शहर में जगह-जगह कच्चा हल्दी, अदरक, मूली, सेब, नारंगी, जल सिघाड़ा, नारियल, डाभ नींबू सहित अन्य सामान की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, गुड़, केला, चावल, आटा, मैदा, चीनी, डालडा, घी सहित अन्य वस्तुओं के दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढऩे लगी रही है।लोगों ने फल के साथ पूजा की सामग्री की जमकर खरीदारी की। हालांकि बाजार में पिछले वर्ष की तुलना में सामानों की कीमत करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ी हुई है। मगर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आज बाजारों में खरना को लेकर आम की लकड़ी, घी, मिट्टी का चूल्हा, साठी का चावल खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बाजारों में दिखी।

Author