Trending Now












बीकानेर,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि राजस्व अधिकारी, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रभावी मॉनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रत्येक राजस्व अधिकारी इसे समझे तथा राजस्व विभाग से जुड़े कार्य प्राथमिकता से निस्तारित करे। उन्होंने राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों की न्यायालयवार समीक्षा की तथा इनके नियमसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए। खातेदारी, भू राजस्व-वसूली, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट और रोडा एक्ट के तहत प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति जानी।
जिला कलक्टर ने कहा कि पशुओं के टीकाकरण की मॉनिटरिंग संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जाए। उन्होंने पूगल और छत्तरगढ़ में औसत लक्ष्य की तुलना में कम टीकाकरण को गंभीरता से लिया और आगामी दिनों में इसमें गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक जिले को वैक्सीनेशन के 2 लाख 35 हजार डोज मिले हैं, इनमें से 1 लाख 32 हजार डोज लगा दिए गए हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्कूलों में बच्चों के मेडिकल चेकअप की समीक्षा की। मिशन अगेंस्ट एनिमिया के तहत किए गए मैराथन हीमोग्लोबीन जांच के दौरान एनिमिक पाई गई बच्चियों को फॉलिक एसिड की डोज दिए जाने की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि तीन महीने बाद इन बेटियों के हीमोग्लोबीन की दोबारा जांच की जाएगी। उन्होंने मिशन अगेंस्ट एनिमिया की मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए मोबाइल एप्प की जानकारी दी तथा कहा कि प्रत्येक बुधवार को पुकार अभियान के तहत मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशाला का नियमित आयोजन हो। इस दौरान संस्थागत प्रसव तथा होम डिलिवरी, प्रसव पूर्व पंजीयन एवं जांचें तथा एनिमिया की स्थिति की समीक्षा की जाए।
उन्होंने कहा कि भामाशाहों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए हैं। इनका शत-प्रतिशत उपयोग हो तथा विद्यार्थियों को इनका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक स्कूल में ई-कक्ष हो। स्मार्ट क्लास में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की साप्ताहिक संख्या भिजवाई जाए। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा स्कूलों में पोषण के प्रति जागरुकता के लिए सहजन फली के पौधे की उपादेयता की जानकारी दी जाए। उन्होंने उर्वरकों का सुचारू वितरण और राजस्व फसल कटाई प्रयोग की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, जिला रसद अधिकारी भागू राम महला, उप विधि परामर्शी नटवर आचार्य सहित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।

Author