Trending Now




बीकानेर,फ़्लोरल हॉस्पिटल के डॉक्टर पंकज मोहता ने बताया कि 15 अगस्त को फ्लोरल हॉस्पिटल शिव वैली में हड्डी रोग जांच शिविर रखा गया है इस संदर्भ में प्रकल्प संयोजक रोहित पचीसिया एवं सहसंयोजक प्रधूमन ने बताया की इस जांच शिविर में डॉक्टर पंकज मोहता द्वारा परामर्श निशुल्क होगा साथ ही उनके द्वारा लिखी गई खून की जांच एवं एक्स-रे भी निशुल्क होगा इसके साथ साथ घुटने दर्द के मरीज के लिए पीआरपी थेरेपी भी निःशुल्क की जाएगी । परामर्श शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक का रहेगा । शिविर में केवल 100 मरीज का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । ओर दंत रोग जेसे की हिलता हुआ दाँत निकाला जाएगा ओर दाँतो की सफ़ाई डॉक्टर नितिन सोनी द्वार निशुल्क सेवा दी जाएगी रजिस्ट्रेशन के लिए 9661473156 नंबर जारी किए गए हैं ।

Author