Trending Now




बीकानेर एवम श्रीगोपाल गोशाला महाजन,, के संयुक्त तत्वावधान मे भव्य”श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के मुखारविंद से दिनांक 27अक्टुबर से 2 नवम्बर तक श्रीगोपाल गोशाला महाजन मे हो रहा हे।गोशाला प्रबन्धक निरंजन सोनी ने बताया।कि कथा स्थल “श्रीगोपाल गोशाला मे नित्य प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सांय 5:00 बजे तक “कथा वाचक- बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज के मुखारविंद”से अमृतमयी भागवत कथा का रसपान करवाऐंगे।जिसके तहत आज 11:00 बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर महाजन बाजार से ‘भव्य कलश यात्रा, निकाली गई।। आज कथा के प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात महाजन गांव के प्रमुख बाजार मार्गों से होते हुए कलश यात्रा श्री गोपाल गौशाला पहुंची जहां पर कथा से पूर्व मोहनलाल गोड द्वारा सप्तनिक जोड़े सहित व्यास पीठ पर बालसंत श्रीछैल बिहारी जी महाराज का तिलक एवं भागवत पूजन किया गया। कथा मे पुजन आचार्य पंडित संदीप पुरोहित प्रभुराम शर्मा नितेश व श्याम नारायण ने विधि-विधान से करवाया।। कथा के प्रथम दिवस बाल संत श्री छैल बिहारी महाराज द्वारा भागवत कथा के महात्म्य की बतलाते हुए भक्ति ज्ञान वैराग्य के प्रसंगों की विस्तृत व्याख्या की गई।

Author