Trending Now

 

 

 

 

नई दिल्ली,कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की जगह फिलहाल पार्टी के कार्य संचालन के लिए स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में गांधी परिवार के सदस्यों को शामिल किया गया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कुल 47 वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को इसमें रखा गया है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह फिलहाल यह कमेटी काम करेगी।बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के पदभार ग्रहण करने के साथ ही कांग्रेस वर्किंग केमेटी के सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और AICC के सगंठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों, एआईसीसी के महासचिव और इंचार्ज ने अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ऐसे में तय माना जा रहा था कि एक ऐसी कमेटी का गठन फिलहाल तुरंत किया जाएगा तो पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर संचालन कर सके। जिसके बाद यह फैसला किया गया।राजस्थान से भंवर जितेंद्र सिंह, रघु शर्मा, हरीश चौधरी और रघुवीर मीणा को इसमें शामिल किया गया है। गौरतलब है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण पर सोनिया गांधी ने कहा था कि उन्हें “राहत” महसूस हुई है, इस पद पर उन्होंने लगभग 23 वर्षों तक कार्य किया है. सोनिया गांधी ने कहा, “मैंने अपनी पूरी क्षमता से अपना कर्तव्य निभाया. आज, मैं इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाऊंगी. मेरे कंधे से एक भार उतर गया है. मुझे राहत की अनुभूति हो रही है.” उन्होंने कहा, “यह एक बड़ी जिम्मेदारी थी, अब जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खड़गे पर है.” इससे पहले खड़गे के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज कांग्रेस नेता शामिल हुए। गांधी परिवार भी इस दौरान मौजूद रहा।

Author