बीकानेर में राजनीतिक पार्टियों और नेताओं का जनहित दीपावली त्योहार पर के ई एम रोड पर बिछी कालीन में प्रतिकात्मक रूप से छिप गया है। डा.नीरज के. पवन की लोकप्रियता बीकानेर में परवान पर है। यह सच है कि सारे नेता तो सारे अफसर भी दूध के धुले नहीं होते,परंतु जिसमें करके दिखाने का जज्बा होता है वह सबका प्यार हो जाता है। के ई एम रोड की यातायात व्यवस्था सुधारने का जज्बा पवन ने दिखाया वो दरअसल बीकानेर के नेताओं को आईना दिखाने जैसा ही है। डा. बी. डी. कल्ला के अनुशंसा के बावजूद के ई एम रोड पर दुकानों के आगे वाहन खड़े करने की मनाई कायम रही। कल्ला और अर्जुन राम मेघवाल मिलकर रेलवे फाटकों की समस्या का राजनीतिक समाधान का प्रयास कर रहे हैं उसकी वास्तविकता भी सामने ला दी गई है। उनकी सक्रियता को देखकर लोग चर्चा करने लगे है कि क्या नीरज के. पवन बीकानेर से चुनाव लडेंगे ? इसका अर्थ यह हुआ कि काम करके लोक प्रियता हासिल की जा सकती है। संभागीय आयुक्त ने कोई बीकानेर की तस्वीर नहीं बदल दी है, न ही विकास का कोई चमत्कार करने वाला काम किया है, परंतु बदलने का प्रयास निष्काम भाव से किया है। बीकानेर के नेता सरकार की योजनाओं और नीतियों के तहत किए गए कामों को खुद की उपलब्धियों के गीत गा गाकर ढिढौरे पीट पीट कर वोटो के लिए बताते फिरते हैं फिर भी जनता नोटिस नहीं लेती। इधर नीरज ने बस स्टाफ व्यवस्थित करने, रास्ते ठीक करने, अतिक्रमण हटाने और जहां कमी दिखी वहां की व्यवस्था ठीक करने का प्रयास किया। जनता को ठीक लगा तो वाह वाही देने लगी। यह भी कड़वा सच है कि बीकानेर का जिला प्रशासन कमोबेश नकारा ही है। नगर निगम, न्यास के तो हालत ही खराब है। जिला कलक्टर की तो प्रशासनिक दक्षता भाटी मेघवाल एपिसोड में साफ ही दिख गई। वैसे भी कलक्टर का भाव शून्य चेहरा जनता को अपनापन नहीं दे पा रहा है। नीरज ने बीकानेर की साफ सफाई, चौराहों के विकास में रुचि दिखाई ।पर्यटन विकास के लिए नए डेस्टिनेशन देखे। बीकानेर थिएटर फेटिवल को समर्थन दिया। औद्योगिक विकास, जन समस्या के निस्तारण में कितनी रुचि दिखाई यह पब्लिक के सामने हैं। हमारे जनप्रतिनिधि जिस तरफ झांकते ही नहीं वो काम नीरज ने करने की कोशिश की। यहां उद्देश्य नीरज के पवन के प्रशंसा के पुल बांधना नहीं है। नेताओं की बीकानेर के जनहित के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता की तुलना करना है। यह भी बताना है कि जनप्रतिनिधि वोटों की राजनीति तक ही सीमित है। जनता की समस्या के प्रति उनकी सक्रियता जनता के सामने हैं। वो ही के ई एम रोड, फड़ बाजार की दिक्कत कैसे कम हो गई। रेलवे फाटक यातायात कैसे सुधर गया? अतिक्रमण कैसे हट गए? अतिक्रमणकारी गिरोह कहां गायब हो गया। पी बी एम में कॉकस कैसे टूट गया? वैसे नीरज के पवन ने जो भी प्रयास किए हैं यह उनकी ड्यूटी का पार्ट है। वे सरकार के नुमाइंदे है और वेतन पाते हैं। ऐसा करने से उनका पूरे प्रदेश के प्रशासनिक हल्के में साख ही बढ़ी है। जनता भी उनको सिर आखों पर बिठाए हुए हैं। यही कारण है कि बीकानेर में कई नेताओं से ज्यादा उनकी लोकप्रियता है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक