Trending Now












बीकानेर,राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा बीकानेर में 7 से 9 नवंबर तक मरू कला शिविर का आयोजन किया जाअकादमी अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास ने बताया कि राज्य के सभी संभागों में कला का प्रचार प्रसार हो तथा मुख्यमंत्री की अवधारणा जिसमें ग्रामीण अंचल तक कला का प्रचार हो, के उद्देश्य से यह शिविर आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हाडोती वागड़ एवं मेवाड़ संभागों में भी शिविर का आयोजन हो चुका है। स्थानीय कलाओं के साथ चर्चा में उन्होंने बताया कि इस शिविर में बीकानेर संभाग के जिला हनुमानगढ़ ,गंगानगर एवं बीकानेर के कलाकार भाग लेंगे। बैठक के दौरान बीकानेर के वरिष्ठ कलाकार महावीर स्वामी, हनी पुस्ता, इंदर सिंह राजपुरोहित, कैलाश, हिमानी शर्मा, विनय शर्मा, अनिकेत कच्छावा, शंकर राय श्रीवल्लभ ने अपने विचार व्यक्त किए। बीकानेर में कलाकारों की समस्याओं को मुखर करते हुए महावीर स्वामी ने एक रीजनल सेंटर खोलने का अनुग्रह किया। कला परिचर्चा में हिमानी शर्मा ने व्याख्याताओं की पदोन्नति से संबंधित समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया। बैठक के दौरान अनिकेत कच्छावा ने समय-समय पर कला शिविर अकादमी द्वारा आयोजित करने की अनुशंसा की।

Author