बीकानेर,जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ की साध्वीश्री सौम्य प्रभा, सौम्यदर्शना,अक्षय दर्शना व परमदर्शना के सान्निध्य में सोमवार चतुर्दशी को अनेक श्रावक-श्राविकाएं दीपावली पर्व पर मंत्रों का जाप करेंगे।
साध्वीश्री सौम्यदर्शना ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे से ’’श्री महावीर स्वामी सर्वज्ञाय नमः, मध्य रात्रि 12 बजे से ’’श्री महावीर स्वामी पारंगताय नमः’ व अर्द्धरात्रि बाद चार बजे ’’श्री गौत्तम स्वामी सर्वज्ञाय नमःः’’ का जाप महा मंगलकारी होता है। सूर्य ग्रहण के कारण मंगलवार को दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक मंदिरों के पट्ट बंद रहेंगे। बुधवार 26 अक्टूबर को सुबह पांच बजे कोचर पंच मंदिर द्वार का उद््घाटन, सुबह छह बजे, नूतन वर्षाभिनंदन, महा मांगलिक व गौतम रास का वांचन रांगड़ी चौक की तपागच्छीय पौषधशाला में होगा। इसके बाद वैदों के महावीरजी मंदिर मेंं श्रीसंघ के साथ भगवान महावीर को निर्वाण तथा गौतम स्वामी को केवल्य ज्ञान लड्डू चढ़ाया जाएगा।