बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल सहित केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण होने पर करीब 44 नवनियुक्त कर्मचारियों को रेलवे ऑडिटोरियम में नियुक्ति पत्र वितरित किए गयेे। इस मौके पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल,बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड,डीआरएम राजीव श्रीवास्तव,माधोराम चौधरी बतौर अतिथि मौजूद रहे। जिन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों को यह नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार ने नया संकल्प लिया है कि दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज से की गई है। जिसके तहत आज केंद्र सरकार 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है। बीते 8 सालों में पहले भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये अपना संबोधन दिया। आपको बता दे कि देशभर में कुल 50 स्थानों पर ऐसे रोजगार मेले लगाएं गये है। जिसमें बीकानेर सहित राजस्थान में तीन स्थानों पर यह रोजगार मेला लगा है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा विभागो में युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष रोजगार मेला की शुरुवात की गई है। जिसमें केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की जायेगी। इनमें विभिन्न स्तरों ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जिनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, र्क्लक, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ इत्यादि सम्मिलित हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं के स्तर पर, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।
इन विभागों में इतने जनों को मिली नियुक्ति
कार्यक्रम में नवनियुक्ति कर्मचारियों में रेलवे में 15,बीएसएफ में 6,ईएसआईसी में 5,सेंट्रल व कैनरा बैंक में 5 तथा डाक विभाग में 13 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये।