Trending Now

 

 

 

 

जयपुर,राज्य में ब्यूरोक्रेसी को दिशा निर्देश देने वाले दोनों प्रमुख विभागों के मंत्री भी गहलोत खुद ही हैं।
यह दोनों विभाग में कार्मिक विभाग और प्रशासनिक सुधार विभाग। प्रशासनिक सुधार विभाग जहां नया कानून लाने में जुटा है,वहीं कार्मिक विभाग तबादलों के जरिए आईएएस-आरएएस काडर को ठीक करने में लगा है।
सूत्रों का कहना है कि 200-300 आरएएस के अलावा एक बड़ा फेरबदल आईएएस – आईपीएस काडर में भी होने वाला है। यानि चुनावी वर्ष के हिसाब से एक फाइनल टीम बनाई जाए। माना जाए तो इसके बाद जम्बो तबादला लिस्ट आने की संभावना नहीं रहेगी। इनमें 7-8 जिलों में कलक्टरों के बदलाव,सहित कई विभागों के बड़े अधिकारी बदले जाने की संभावना जताई जा रही है।

Author