Trending Now




बीकानेर,सादुल क्लब बीकानेर की होनहार छात्रा हर्षिता कंवर शेखावत ने दिनांक 23.09.2022 से 26.09.2022 को पोखरा (नेपाल) में आयोजित अर्न्तराष्ट्रीय ताईक्वाण्डों चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल हासिल किया है। नेपाल ताईक्वाण्डों संघ ने वर्ल्ड ताईक्वाण्डों के तत्वावधान में

चैम्पिनशिप का आयोजन किया जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र धार (मध्यप्रदेश) की चार ताईक्वाण्डों खिलाडियों ने भाग लेकर भारत का

प्रतिनिधित्व किया जिसमें हर्षिता कंवर शेखावत ने माउन्ट एवरेस्ट ओपन अर्न्तराष्ट्रीय ताईक्वाण्डों चैम्पियनशिप में जूनियर वर्ग में व्यक्तिगत पुम्से इवेन्ट में रजत पदक जीता।

इस वर्ग में भारत सहित दक्षिण कोरिया, मलेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, केन्या, बंगलादेश, नेपाल, हॉंगकांग आदि कुल 16 देशों के 89 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया जिसमें हर्षिता कंवर शेखावत ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया ।

नेपाल से पदक जीत कर धार सेन्टर (मध्यप्रदेश) पहुंचने पर हर्षिता कंवर शेखावत का भव्य स्वागत किया गया। कोच नरेश कुमार भावसर ने बताया कि साई सेन्टर में हर्षिता का भव्य स्वागत किया गया।

कोच श्री नरेश कुमार ने बताया कि यह उपलब्धि सभी खिलाड़ीयों की कड़ी प्रेक्टिस का नतीजा है। खिलाड़ी सुबह 5.30 से 8.30 बजे तक एवं सांय 4.30 बजे से 7.30 बजे तक प्रेक्टिस करवाई जाती। खिलाड़ियों का एक ही उद्देश्य रहता है कि अनुशासन में रहना व देश के लिये मेडल हासिल करना ।

धार (मध्यप्रदेश) के राजपूत समाज द्वारा हर्षिता कंवर शेखावत का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। धार (मध्यप्रदेश) से बीकानेर 10 दिनों की छुट्टी लेकर रवाना हुई इन्दौर रेल्वे स्टेशन पर करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। रास्ते में भीलवाड़ा में राष्ट्रीय करणी सेना द्वारा भव्य स्वागत किया गया। विजयनगर जो कि हर्षिता कंवर का ननिहाल है, वहां पर भी नगर पालिका विजयनगर के भूतपूर्व चैयरमेन व वर्तमान चैयरमेन द्वारा हर्षिता का भव्य स्वागत किया गया।

बीकानेर पहुंचने पर बस स्टेण्ड पर सार्दुल क्लब के कोच श्री विरेन्द्र योगी व श्रीमती हेमलता योगी एवम् अन्य खिलाड़ियों व उनके परिजनों द्वारा हर्षिता कंवर का माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया, मीठाईयां बांटी गई ।

भाजपा शहर बीकानेर जस्सुसर मण्डल के पदाधिकारियों एवं वैद्य मघाराम कॉलोनी के निवासियों द्वारा भी हर्षिता कंवर को साफा, शॉल, पुष्पगुच्छ व माला भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर बीकानेर रेन्ज के आईजी श्री ओम प्रकाश मीणा, सीएमएचओ बीकानेर डॉ. अबरार अहमद, बीकानेर पुलिस व मरूशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. विमला डुकवाल सहित बीकानेर शहर की प्रमुख संस्थाएं वैध मघाराम कॉलोनी विकास समिति, राव शेखोजी संस्थान बीकानेर, भाजपा बीकानेर जस्सुर मण्डल, रमक झमक सेवा संस्थान के प्रहलाद ओझा सहित एडवोकेट विजय कुमार हर्ष, व्यवसायी भगवानाराम डूडी, शिव कुमार सिंवर, जितेन्द्र पारीक सूरजमल राठी, शशि शर्मा कांग्रेस नेता, एडवोकेट अविनाश हर्ष, एडवोकेट पुनित हर्ष, विरेन्द्र सिंह भाटी, सत्यनारायण सोनी, वार्ड पार्षद शिव शंकर विस्सा, कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी, भाजपा नेता राजकुमार पारीक, सीए सुरेन्द्र सिंह, बुलाकी दास हर्ष, चतुरभुज जोशी, डॉ. अनिल वैष्णव, डॉ. रमेश बारूपाल, सुरेश डूडी, ब्रजेश पारीक, भाजपा नेता दिनेश चौहान, डॉ. उमराव सिंह भाटी, सावित्री पारीक, शारदा राठी, मन्जू पारीक, सिरे कंवर, अंतर कंबर उमा पारीक, हेमलता तिवाड़ी, मुन्नी कंवर, भंवरी देवी, संजय कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे जिन्होंने हर्षिता कंवर का स्वागत किया और उसे अपने खेल क्षेत्र में और अधिक ऊंचाईयां छूने के लिये आशीर्वाद दिया।

Author