बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग मंच बीकानेर के जिलाध्यक्ष सुनील बांठिया ने गुरुवार को बताया कि आज से साठ वर्ष पूर्व चीन ने भारत पर आक्रमण किया था उसके विरोध में भारत तिब्बत सहयोग मंच ने राष्ट्र स्तर पर चीन के खिलाफ प्रदशर्न किया था।
उसी कड़ी में बीकानेर इकाई ने भी चीन का पुतला दहन कर अपना विरोध जताया।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील बांठिया ने कहा कि देशवासियों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की मानसिकता बनानी होगी। चीन, भारत में अपने उत्पाद बेचकर अपनी आथिर्क स्थिति को सुदृढ़ कर रहा है और हमारे खिलाफ ही अपनी शक्ति लगाता है। महिला विभाग की अध्यक्षा श्रीमती सुधा आचार्य ने बताया कि तिब्बत को चीन से सुरक्षित कर आजाद करवा कर ही भारत अपने आप को चीन से सुरक्षित कर सकता है। महामंत्री शिवराज बिश्नोई ने कहा कि तिब्बत को पूणर्तः आजाद करा कर ही कैलाश मानसरोवर को मुक्त करा पायेंगे। इसके लिए जरूरी है कि चीन को आथिर्क रूप से कमजोर कर उसको अपने मंसूबों में कामयाब न होने दे। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील बांठिया, महिला विभाग की अध्यक्षा सुधा आचार्य, महामंत्री शिवराज बिश्नोई, महामंत्री दिलीप सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष किशोर बांठिया, उपाध्यक्ष दिलीप पुरी, दिनेशचन्द्र सक्सेना, रतनलाल सोमानी, किसनलाल व्यास, नरेश मारू, भगवतीप्रसाद गौड़, आर.सी.सिरोही, नरेन्द्र सिह भाटी, नवरतन भोजक, मदनगोपाल मदान, जितेन्द्र शमार् ने चीन के पुतला दहन में शामिल होकर चीनी उत्पादों के बहिष्कार की बात कही।