Trending Now




बीकानेर,आंखों के इलाज के लिए देशभर में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले एएसजी आई हॉस्पिटल की ओर से 20 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वच्छ घर ही नहीं, स्वच्छ शहर की थीम पर आयोजित यह जागरूकता रैली देश के 19 राज्यों के 40 शहरों में एक दिन एक समय पर आयोजित की जाएगी । डॉक्टर पंकज ढाका ने बताया कि आगामी दीपावली के त्योहार के मद्देनजर घरों में इन दिनों सफाई अभियान चलता है । लोग अपना घर तो साफ कर लेते है लेकिन शहर में कचरा बहुत बढ़ जाता है । ऐसे में लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एएसजी नेत्र चिकत्सालय के देशभर में फैले सभी अस्पतालों के कर्मचारियों रानीबाज़ार वार्ड नंबर 50 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक शर्मा एवम राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल सदस्य द्वारा इस जागरूकता रैली में 72 से जायदा लोगों ने भाग लिया। रैली के मार्ग में फै ले कचरे को सभी लोगो द्वारा इक्कठा किया गया। रैली में आए सभी लोगो द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई और स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की प्रतिज्ञा ली गई ।रैली में पधारे सभी अतिथियों का ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा प्रतिष्ठा पत्र दिया गया यह रैली सुबह 5 बजे रानीबाज़ार एएसजी नेत्र चिकित्सालय से शुरू होकर अंबेडकर सर्किल ,मेडिकल कॉलेज होते हुए शास्त्री नगर तक आयोजित क ी गई।

Author