Trending Now












बीकानेर,उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में 28 से 31 अक्टूबर को बीकानेर में अखिल भारतीय माहेश्वरी खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छ:खेल प्रतियोगिताओं में देशभर से माहेश्वरी समाज की टीमें हिस्सेदारी करेगी। सभा के अध्यक्ष बाबूलाल मोहता ने बताया कि प्रतियोगिताओं में माहेश्वरी समाज के एक हजार के करीब खिलाड़ी बीकानेर के अलावा नोखा,सींथल के सात खेल मैदानों में अपना दमखम दिखाएंगे। चार दिवसीय खेल महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम की प्रतियोगिताएं होगी। मंत्री राकेश जाजू ने बताया कि खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ 28 अक्टूबर को सायं 5:00 बजे गुरुकुल बी एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट सींथल के प्रांगण में होगा। इयके लिये अलग अलग प्रभारी बनाएं गये है। उन्होंने बताया कि वॉलीबाल के लिये बाबूलाल झंवर,क्रिकेट के लिये नवीन बिहानी,बैडमिन्टन और टेबल टेनिस के लिये गोविन्द मिमाणी तथा शतरंज-कैरम के लिये महेश चांडक को दायित्व सौंपा गया है।

Author