Trending Now












बीकानेर,पीयूष किराडू को आज उनके विषय जुडिशल इंटरवेंशन एंड प्रीवेंटिव मेजरस अगेंस्ट टॉर्चर + ए कंप्रिहेंसिव एनालिसिस ) पर शोध के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई । किराडू ने अपना शोध कार्य बी जे एस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय ,बीकानेर के सहायक आचार्य ,डॉ रितेश व्यास के निर्देशन में संपन्न किया । किराडू ने अपने शोध में टॉर्चर के विभिन्न प्रकारों तथा उसे रोकने के लिए न्यायपालिका द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने के साथ-साथ विधायिका द्वारा बनाए गए विभिन्न कानूनी प्रावधानों का भी विस्तृत विश्लेषण किया और साथ ही व्यवस्था में सुधार के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए । महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय पीयूष किराडू को संतोषजनक कार्य करने के उपलक्ष में विद्यावाचस्पति की यह डिग्री प्रदान की गई l इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनंत जोशी, डॉ विठ्ठल बिस्सा ने भी बधाई दी

Author