Trending Now












बीकानेर,आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान कार्यालय में ‘‘भारत छोड़ो आंदोलन’’ विषय पर वर्चुअल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी व उपमहाप्रबन्धक/सामान्य लें. शशि किरण के अनुसार भारत की आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय के राजभाषा विभाग द्वारा भारत छोड़ो आंदोन विषय पर वर्चुअल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। उक्त काव्य पाठ कार्यक्रम में मुख्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने बढ-चढकर भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी स्वरचित मौलिक काव्य रचनाओं की प्रस्तुति दी। उक्त काव्य पाठ कार्यक्रम में श्री संदीप एम. लेले, लेखा सहायक को उनकी प्रस्तुति ‘‘सन 42 की वह गाथा तुमको आज सुनाता हूं, माटी हित जो मर मिटे उनको शीष नवाता हूं’’ को प्रथम, श्री रविन्द्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक, को उनकी प्रस्तुति ‘‘आओ मिलकर करें प्रणाम, भारत भूमि के शुभ्र भाल पर, अमिट अनश्रवर अगम……’’ को द्वितीय एवं श्री प्रवीण कुमार शर्मा, वरिष्ठ सेक्षन इंजीनियर/यांत्रिक को उनकी प्रस्तुति ‘‘किसे छोड़ना था कौन छोड़ गया’’ को तृतीय तथा सुश्री भवप्रीता सोनी, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, को उनकी प्रस्तुति ‘‘दिल्ली चलो और जेल भरो’’ पर चतुर्थ पुरस्कारों से स्म्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में श्री बी.एल. मीना, मुख्य कार्मिक अधिकारी/आई.आर और श्री शशि किरण, उपमहाप्रबन्धक/सामान्य ने भी बहुमूल्य विचार रखे

Author