Trending Now












बीकानेर। ग्राम पंचायत शिवनगर के गांव आशापुरा के लोग आज कलेक्टर से मिलने पहुंचे। इन लोगों ने गांव आशापुरा के चक 3बी.एम. के मुरब्बा नं. 149/56 की पैमाइश कर किसान परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। कलेक्टर को दिये ज्ञापन में बताया कि ग्राम आशापुरा के चक 3बी.एम. के मुरब्बा नं.149/56 में 17 अक्टूबर को सरपंच रोशनी, केवलराम व अर्जुनराम, रामसिंह तथा ब्लॉक विकास अधिकारी ने मौके पर मौजूद रहकर मंत्री गोविंदराम मेघवाल के दबाव में इन्द्रसिंह की खातेदारी कृषि भूमि पर खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया। आरोप है कि दिनदहाड़े ट्रैक्टर चढ़ाकर झोपड़े को ध्वस्त करके आग के लगा दी। इस आग से इन्द्रसिंह का झोपड़े रखा जरूरी व कीमती सामान भी जल गया। उसके बाद कृषि भूमि पर ग्रेव कंकड़ बिछा दी गई। आरोप है कि जब इन्द्रसिंह ने मौके पर पहुंचकर यह सब करने के लिए मना किया तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया और ग्रामीणों के सामने बेइज्जत किया। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग कि गरीब परिवार को न्याय दिलाया जाए तथा खड़ी फसल को नष्ट करने का उचित मुआवजा दिलाया जाए। साथ ही घटनाक्रम के दौरान मौके पर मौजूद सरकारी कर्मचारी व पुलिकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Author