Trending Now




बीकानेर।2000 नई बसें, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकाया भुगतान, नए कर्मचारियों की भर्ती, समय पर वेतन, बोनस, पेंशन आदि मांगों को लेकर एक बार फिर रोडवेजकर्मियों ने लामबंद होते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोडवेज बस स्टैंड पर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रोडवेज कर्मियों द्वारा प्रांतीय आह्वान पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। रोडवेजकर्मी मांगों को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं और चरणबद्व आन्दोलन कर अपनी मांगों के निस्तारण के लिये सरकार का ध्यान आकर्षण कर रहे है। इसी कड़ी में आज एक घंटे का कार्य बहिष्कार व चक्काजाम किया गया। इससे यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। विरोध प्रदर्शन कर रहे गिरधारी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Author