Trending Now












बीकानेर, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा ने कहा कि गांधी दर्शन से युवा पीढ़ी प्रेरित हो तथा उनके सिद्वान्तों को आत्मसात करें , इसके लिए जिला व उपखंड स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय गांधी जीवन दर्शन समिति की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहां शांति व अहिंसा निदेशालय गठित किया गया है। इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाना है जिससे समाज में शांति, समन्वय, सोहार्द्र व समरसता स्थापित हो।
शर्मा ने कहा कि शांति से ही विकास संभव है, देश की एकता और अखंडता के लिए शांति और अहिंसा आज की बुनियादी आवश्यकता है। गांधीजी के सत्य, धैर्य और सहिष्णुता जैसे सिद्वान्त युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति और संघर्ष करने के लिए तैयार करते हैं। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगरपालिकाओं व वार्ड से जिला स्तरीय शिविर के लिए दो दो प्रतिभागियों के नाम 27 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से भिजवाने को कहा। शर्मा ने शिविर के लिए ऐसे व्यक्तियों का चयन करने की बात कही जिन्हें इतिहास की तथ्यात्मक जानकारी हो। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले शिविर में चयनित ट्रेनर्स व संभाग स्तरीय ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शिविर में महिलाओं की भी अनिवार्यत भागीदार रहे। शर्मा ने कहा कि नवम्बर से फरवरी तक सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। बीकानेर में संभवतः नवम्बर माह में जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि गांधी जीवन दर्शन पर आधारित जिला स्तरीय शिविर के आयोजन में प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। इन शिविरों का उद्देश्य युवा पीढ़ी को गांधीजी के जीवन दर्शन से परिचित करना तथा उनके सिद्धान्तों को आत्मसात करने में युवाओं की तार्किक समझ विकसित करना है। जिला परिषद की कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने कहा कि समिति के सदस्यों के सुझाव के अनुरूप जिला स्तरीय शिविर में समस्त व्यवस्थाएं की जाएगी। राजेन्द्र जोशी ने संभाग स्तरीय प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी और कहा कि इन शिविरों से गांधीजी के विचार जन जन तक पहुंचने में मदद मिल सकेगी। बैठक में अतिक्ति जिला कलक्टर (शहर) पंकज शर्मा, गांधी दर्शन समिति सीकर के संयोजक शिवभगवान नागा सहित मनोज व्यास, गिरधर जोशी, मनोज बजाज, सुमित कोचर, राजकुमार वाल्मिकी, सतीश शर्मा, मिर्जा हैदर बैग, राजकुमारी व्यास आदि मौजूद रहे।

*गांधी दर्शन पर आधारित साहित्य किया भेंट*
शर्मा ने जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल व जिला परिषद सीईओ नित्या के को गांधी दर्शन पर आधारित साहित्य भेंट किया। उन्होंने कहा कि गांधीजी के जीवन दर्शन पर आधारित गतिविधियां जिला, उपखंड व ग्राम पंचायत स्तर तक नियमित रूप से आयोजित करना सुनिश्चित किया जाएगा।

Author