Trending Now




बीकानेर,सवा साल के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में भी बदलाव की कवायद शुरू कर दी है। विधानसभा चुनाव के रण में उतरने से पहले पार्टी का थिंक टैंक संगठन को भी मजबूत करने में जुटा हुआ है, इसके लिये नेताओं के साथ रायशुमारी कराई जा रही है। बदलाव के तहत उन नेताओं की संगठन से छुट्टी की जायेगी जो निष्क्रिय है। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने भाजपा के तमाम मोर्चा और प्रकोष्ठों में भी निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश पदाधिकारियों से पिछले दिनों चर्चा भी की गई है, ताकि वो मोर्चा और प्रकोष्ठ के कामकाज का आंकलन करें पदाधिकारियों की छुट्टी करें। संगठन में फेरबदल की एक वजह यह भी है कि भले ही एकजुटता के दावे किए जाते हों लेकिन अंदर खाने गुटबाजी चरम पर है। नगर निगम से लेकर मंडल स्तर व सांसद प्रकरण तक में गुटबाजी सामने आ चुकी है।

Author