बीकानेर,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को देशनोक के अगुणा मोहल्ला में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया। इसका संचालन 18 सितंबर को प्रारंभ हुआ था।
ऊर्जा मंत्री ने भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया और कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को शुद्ध भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इस रसोई का संचालन रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। भोजन के लिए आमजन से ली जाने वाली राशि (8 रुपए) का वहन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश मूंधड़ा,
पार्षद हंसा राम मेघवाल, गोपाल राम मेघवाल, सहस्रदान चारण, गजानंद स्वामी, नरेश दान सहित मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहे।