Trending Now

 

 

 

 

हनुमानगढ़ डीएसटी व पुलिस ने 50 ग्राम चिट्टा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसआई रामकरण सिद्धू ने बताया कि शनिवार की रात सहवा मार्ग पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगा.इस पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने मेघना के वार्ड क्रमांक 11 निवासी संदिग्ध युवक बिशन सिंह भाटी उर्फ ​​बिशना पुत्र मानसिंह उर्फ ​​माना राजपूत की जेब से 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी ने बताया कि बीकानेर जेल में बंद कट्टर अपराधी जगतपाल उसका चचेरा भाई है. आरोपी ने बताया कि पहले वह जयपुर और सिरसा में काम करता था। लेकिन पिछले एक साल से वह अपने गांव मेघना लौट आया था। यहां आकर उसकी मुलाकात बीकानेर जेल में बंद अपने भाई जगतपाल से हुई।आरोपी युवक ने बताया कि कट्टर अपराधी जगतपाल बीकानेर जेल से ही मोबाइल से नशे का नेटवर्क चला रहा है. वह लगातार फोन और वॉट्सऐप पर संपर्क कर ड्रग सप्लाई रैकेट चलाता है। उसने बताया कि जगतपाल उसे ड्रग्स सप्लाई के एवज में दस हजार रुपये प्रति माह देता है। उसे फोन पर बताया जाता है कि ऐसा व्यक्ति आपके पास नशीला पदार्थ लेकर आएगा, जो आपको आगे देना होगा। यह सिलसिला अब करीब एक साल से चल रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा का रहने वाला योगी जाट उसे नशीला पदार्थ देने जाता है, जिसकी आपूर्ति वह आगे करता है. जेल में बंद जगतपाल मोबाइल के जरिए पैसे का लेन-देन भी करता है। शनिवार को वह सनी माली और नुआन के एक अन्य युवक हनुमानगढ़ को ड्रग्स सप्लाई करने वाला था। पुलिस आरोपी युवक से लगातार पूछताछ कर ड्रग रैकेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच फेफना थाना प्रभारी मानसिंह को सौंप दी गई है. भद्रा। गोगामेड़ी पुलिस ने रात चक 12 डीपीएन के रोही में सात ग्राम चिट्टा के साथ मोटरसाइकिल सवार विक्रम पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया है. गोगामेड़ी थाना प्रभारी अजय कुमार ने रात गश्त के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार विक्रम (23) पुत्र सुरेश निवासी 12 डीपीएन गोगामेड़ी की तलाश में सात ग्राम चिट्टा बरामदकिया. चित्त की बरामदगी पर विक्रम को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच भिरानी थाना प्रभारी ओमप्रकाश सुथार को सौंपी गई है.

Author