Trending Now




बीकानेर से उदयपुर आ रही एक निजी से पुलिस ने 2000 किलो से अधिक मावा बरामद किया है. फूड इंस्पेक्टर की ओर से इनके सैंपल लिए गए हैं. वहीं जब्त मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखवाया है.उदयपुर. दिवाली का पर्व नजदीक आने के साथ ही उदयपुर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है. सोमवार को शहर के सुखेर थाना इलाके में बीकानेर से उदयपुर आ रही एक बस से पुलिस ने 2000 किलो से अधिक मावा बरामद किया है. इसमें मीठा और फीका मावा शामिल है. साथ ही 414 किलो रसगुल्ले भी बरामद किए गए हैं. इस मामले की सूचना फूड सैंपल अधिकारियों को दी है. वहीं जब्त मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखवाया है.

फूड इंस्पेक्टर अशोक गुप्ता ने बताया कि बीकानेर के नोखा से यह बस उदयपुर आ रही थी. पुलिस ने शहर के सुखेर इलाके में बस को रुकवाया. बस में बड़ी तादाद में मावा, रसगुल्ले, और मीठा मावा बरामद किया गया. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान 1620 किलो मीठा मावा व 450 किलो फीका मावा बरामद किया गया है. साथ ही जांच में 414 किलो रसगुल्ले भी मिले हैं. फूड इंस्पेक्टर की ओर से इन सभी के सैंपल लेकर जांच की जा रही है. सैंपल को लैब में भेजा जाएगा. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि मीठा मावा 90 लोहे के डब्बे में भरा हुआ था. वहीं रसगुल्ले 23 लोहे के डब्बे में भरे हुए थे. उन्होंने कहा कि दीवाली को देखते हुए लगातार खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है.

Author