बीकानेर पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि सिंथेसिस में आज से फिजिक्स विषय की स्पेशल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सिंथेसिस की अनुभवी फिजिक्स टीम अपनी विशिष्ट कार्ययोजना के माध्यम से बच्चों को आगामी नीट परीक्षा में फिजिक्स विषय में गणितीय प्रश्नों को हल करने की विशिष्ट ट्रिक, कम समय में हल निकालने की विधि सिखाऐंगे और बच्चों में फिजिक्स के प्रति डर को खत्म करने का कार्य करेंगे।
इस स्पेशल फिजिक्स वर्कशॉप में 30 दिन तक रोजाना लगभग डेढ़ घंटे की फिजिक्स की विशेष क्लास लगेगी। इसमें विद्यार्थियों को प्रैक्टिस, स्किल डेवलपमेंट वह न्यूमेरिकल्स में कॉन्फिडेंस डेवलपमेंट के गुर सिखाए जाएंगे। सिंथेसिस के फिजिक्स की एक्सपर्ट टीम के सात फिजिक्स मेंटर्स के द्वारा इस विशेष वर्कशॉप की सामग्री को तैयार किया गया है।