
बीकानेर,जीएसएस में घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर थाने में सवाई माधोपुर निवासी हाल तकनीकी कर्मचारी विनोद मीना ने कालूसिंह, महेन्द्रसिंह, सुरेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह,राजूसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जीएसएस भोलासर में 15 अक्टूबर की रात को साढ़े नौ बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर जीएसएस में घुसे। जहां पर आरोपियों ने जीएसएस में कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। इस दौरान आरोपियों ने कर्मचारियों को धमकी भी दी। इस मारपीट में कर्मचारियों को चोटें भी आयी। पुलिस ने प्रार्थी ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।