Trending Now












बीकानेर, आईसीएआई बीकानेर ब्रांच द्वारा आजादी के 75वे वर्ष में शिव वैली के अंदर 75 पौधों का पौधा रोपण किया गया। बीकानेर ब्रांच में सामाजिक सरोकार के तहत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए यह कार्य किया गया। इस कार्यक्रम में डीसीबी बैंक, बीकानेर सहभागी बना । कार्यक्रम में बीकानेर के सीएमएचओ डॉक्टर एम अबरार साहब व विशेष अतिथि सीआईआरसी के रीजनल काउंसिल सचिव सीए लोकेश महेश्वरी ने कहा कि हमें अपने आसपास के पर्यावरण को हरा-भरा रखना बहुत जरूरी है। हमें न सिर्फ पेड़ पौधे लगाने चाहिए बल्कि उनकी लगातार देखभाल भी करनी चाहिए। आने वाले समय में पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी होना एक बहुत बड़ा खतरा साबित होगा, पेड़ पौधे लगाकर ही इसे टाला जा सकता है, आज के पौधारोपण के लिए समस्त पौधे श्री नरेश चुघ जी ने उपलब्ध करवाएं।

बीकानेर के इतिहास में पहली बार सीआईआरसी रीजनल कॉन्फ्रेंस 14-15 जनवरी 2023 को होने जा रही है इसमें सीआईआरसी रीजन के तहत आने वाले सभी 7 राज्यों के सीए सदस्य भाग लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस को भारत के ख्यातिनाम व्याख्याता संबोधित करेंगे। यह कॉन्फ्रेंस बीकानेर के लिए टैक्स पर होने वाला सबसे बड़ा महाकुंभ साबित होगा इस कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए बीकानेर ब्रांच में आज एक मीटिंग हुई जिसमें बहुत से निर्णय लिए गए।

इस अवसर पर ब्रांच अध्यक्ष सीए अंकुश चोपड़ा, अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, सचिव सीए हेतराम पुनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीए मुकेश शर्मा, सीए सुमित नौलखा, सीए अंकित बोरड, सीए मोहम्मद असलम, फ्लोरल हॉस्पिटल के डॉक्टर पंकज मोहता, श्री त्रिभुवन सिंह, पर्यावरणविद मेवा सिंह जी उपस्थित थे।

Author