बीकानेर,श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेशनर्स सोसायटी, बीकानेर का ग्यारहवां वार्षिक समारोह सम्पन्न हुआ | समारोह में समाज की तीन विभूतियों का सम्मान किया गया जिन्होनें 75 वर्ष पूर्ण कर लिए |
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी सुन्दरलाल सोनी ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला | मुख्य अतिथि जुगराज मंडोरा ने समाजसेवियों के द्वारा कोरोनाकाल में किए गए अनुकरणीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि समाज का युवा वर्ग अपनी कला के माध्यम से समाज का नाम गौरवान्वित कर रहा है | विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद रामचंद्र सोनी ने पेंशनर्स सोसायटी द्वारा किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं के साथ यह संस्था सामाजिक सरोकारों में भी आगे रहती है | ब्रजगोपाल सोनी, पूर्व मनोनीत पार्षद राजेन्द्र सोनी, विदुषी लक्ष्मी स्वर्णकार, कन्हैयालाल सोनी, मोहन सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए |
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए | संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी ने वंदना प्रस्तुत की | प्रेमप्रकाश महेचा ने स्वागत उद्बोधन करते हुए सभी का स्वागत किया |
पचहत्तर वर्ष पूर्ण करने पर श्रीमती लक्ष्मी स्वर्णकार, मोहनलाल सोनी और लक्ष्मी देवी महेचा का सम्मान मंच द्वारा माल्यार्पण, सम्मान पत्र, शोल और श्रीफल अर्पित करके किया गया | संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी, पवन प्यारे सोनी और राजाराम स्वर्णकार ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं की तालियाँ बटोरी | कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मंडोरा ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया | कार्यक्रम का संचालन राजाराम स्वर्णकार ने किया |