Trending Now




खाजूवाला, जम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर द्वारा आयोजित जांभाणी साहित्य ज्ञान परीक्षा रविवार को खाजूवाला दंतोर व पूगल के 6 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में देशभर के 50 हजार परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया था। परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए अकादमी के अध्यक्ष स्वामी कृष्णानंद जी आचार्य के नेतृत्व में एक केन्द्रीय परीक्षा समिति का गठन भी किया गया और उसके बाद प्रांत, जिला, तहसील और केन्द्र प्रभारी बनाए गए।

खाजूवाला ब्लॉक प्रभारी सोमलता विश्नोई ने बताया कि खाजूवाला ब्लॉक में 6 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सफलता पर आयोजित की गई। इसके साथ ही बीकानेर जिले भर में 49 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सह प्रभारी श्रवण कुमार व जयपाल मण्डा ने बताया कि गुरु जांभोजी और जम्भाणी संतों की वाणी जो जीवन युक्ति और मुक्ति की बात तो करती ही है साथ में पर्यावरणीय चेतना से भरपूर ऊर्जा का संचार भी करती है। ऐसी विलक्षण वाणी पर आधारित इस परीक्षा के लिए लगभग 3000 लोगों का एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में निस्वार्थ भाव से इस कार्य में अपना योगदान दिया। रविवार को प्रात 10:00 बजे से शुरू हुई इस परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर भारी उत्साह देखा गया। लोग इसे एक ज्ञानोत्सव के रूप में लेते नजर आए। इस मौके पर व्याख्याता दिनेश कुमार, अध्यापक रामावतार, सुनील सिहाग, आनंद विश्नोई, किरण बिश्नोई, अरविंद कुमार, गंगाधर, कंचन वर्मा, मनीष कुमार, गुरुमुख निहाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Author