Trending Now




बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि केरल की नीट के आधार पर कल घोषित मेरिट लिस्ट में संस्थान के 11 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। जिसमें आंचल ढिल्लो ने 1995 स्टेट रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता अनिल कुमार सरकारी कर्मचारी व माता संतोष गृहणी है। इसी प्रकार दीक्षा रामावात ने 2143 रैंक व दिगविजय सिंह सैंगर ने 2585 रैंक प्राप्त की है।

इसके अलावा आठ अन्य विधार्थियों ने 2600 से 6500 के बीच स्टेट रैंक प्राप्त की है अतः अच्छे चांसेज है कि इन बच्चों का भी डाक्टर बनने का सपना साकार हो सकता है।
डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल 125 के लगभग विधार्थियों को सरकारी एमबीबीएस की सीट एलोट हो सकती है और संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है।

Author