Trending Now












बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय स्कूल ऑफ लॉ और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव स्वरूपदेसर का समाजशास्त्रीय सर्वेक्षण “ग्रामीण समाज और मानवाधिकार” विषय पर कुलपति प्रोफेसर वी.के. सिंह ने विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों के तहत इस सर्वेक्षण की महता बताते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। डायरेक्टर स्कूल ऑफ लॉ प्रोफेसर राजाराम चोयल कोऑर्डिनेटर डॉ. धर्मेश हरवानी ने हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों और व्याख्याताओं को बस द्वारा रवाना किया। सर्वेक्षण प्रभारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि विद्यार्थियों ने गांव पहुंचकर सर्वप्रथम पंचायत भवन में पंच तथा सरपंच उदाराम जी मेघवाल से गांव की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी हासिल की। और उसके पश्चात शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु निर्मित प्रश्नावलीयों को साक्षात्कार द्वारा भरने का कार्य अलग-अलग टीमों द्वारा डॉ. भरत जाजड़ा, डॉ. कप्तान चंद, डॉ. दुर्गा चौधरी, उपासना शर्मा और अनिता कुमावत के निर्देशन में किया गया। सर्वेक्षण प्रभारी डॉ सीमा जैन ने बताया कि इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट में ग्रामीणों की जो मुख्य समस्याएं उभर कर सामने आएगी उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों से विधि के विद्यार्थियों द्वारा संपर्क कर समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे।

Author