बीकानेर,डूंगर कॉलेज शांतिकुंज हरिद्वार एवम् गायत्री शक्तिपीठ , पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर के तत्त्वावधान में राजकीय डूॅंगर महाविद्यालय बीकानेर (राजस्थान) के संस्कृत विभाग द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा पूरे भारतवर्ष के 21 राज्यों में 9 भाषाओं में एक साथ आयोजित की गई।प्राचार्य डॉ जी .पी. सिंह जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा का
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान है। परीक्षा प्रभारी डॉ. नन्दिता सिंघवी ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला संयोजक देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होगी । इस प्रथम चरण की लिखित परीक्षा में समस्त उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये जाएंगे। इस चरण में प्रथम 10 परीक्षार्थियों को जिला स्तर पर दो भागों में परीक्षा देनी होगी , उसमें प्रथम आने पर ₹2100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिला स्तर पर जो सर्वोच्च अंक प्राप्त करेंगे उन्हें राज्य स्तर पर परीक्षा देनी होगी । राज्य स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को 11000 रुपए, द्वितीय को 5100 रुपए , तृतीय को 2100 रुपए नगद पुरस्कार व स्मृति चिह्न दिए जाएंगे । इस परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में श्री शिव नरेश सिंह चौहान उपस्थित थे। इस परीक्षा के सफल क्रियान्वयन में डॉ. श्यामा अग्रवाल, डॉ. सरिता स्वामी , डॉ. ललित वर्मा , डॉ. प्रतिभा पायल तथा श्री केसरमल जी ने सक्रिय भूमिका निभाई।15