Trending Now




बीकानेर,संभाग मुख्यालय की पुलिस ने साईबर सिक्योरिटी अवेयरनेस के तहत घोषणा की है कि साइबर फ्रॉड होने से बचें और फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।सावधान व सतर्क रहकर अपना ओटीपी, पिन, पासवर्ड किसी को ना बताएं।

बीकानेर पुलिस घोषणा में बताया गया कि आमजन को सूचित किया जाता है कि 5 जी सेवा शुरु हो गयी है, यह एक ऐसी सेवा है जिसे आप पहले से ही जानते हैं। साइबर अपराध के कुछ बदमाश आपके मोबाइल पर कॉल करेंगे और आपसे कहेंगे कि आप अपने सिम कार्ड को 4जी से 5जी में अपडेट करें आपको ओटीपी मिलेगा वो हमें बताएं। यदि उन्हें उनके द्वारा भेजा गया ओटीपी, पिन या पासवर्ड नंबर बताते हैं तो आपके निजी डाटा, आपके बैंक खाते सम्बन्धित जानकारी चोरी या आपके खाते से अनाधिकृत रुप से राशि निकाली जाने की पूर्ण संभावना है। पुलिस ने जारी घोषणा और साईबर सिक्योरिटी अवेयरनेस में बताया कि अपना ओटीपी, पिन या पासवर्ड किसी को ना बताएं।

Author