Trending Now












नईदिल्ली,हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल प्रदेश इलेक्शन की डेट फाइनल कर दी है.हिमाचल

में 12 नवंबर को मतदान होंगे और रिजल्ट 8 दिसंबर नतीजे आएंगे. आपको बता दें, मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता (BJP) पार्टी की सरकार है और इस साल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को मिली थी जीत

मालूम हो, 9 नवंबर 2017 को हिमाचल प्रदेश के सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव पूरे हुए थे. उस दौरान 68 विधानसभा सीटों में से 44 (48.79 प्रतिशत) सीटें जीतकर बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी. हालांकि, बीजेपी उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद जय राम ठाकुर को प्रदेश बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश की कमान सौंपी गई थी. वहीं, कांग्रेस 21 (41.68% प्रतिशत) सीटों पर जीत हासिल कर दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी और वीरभद्र सिंह को शिकस्त मिली. इसके अलावा, सीपीएम के खाते में 1 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई थीं

हिमाचल प्रदेश में कुल मतदाता
जानकारी के लिए बता दें, इलेक्शन कमीशन के आंकड़े बताते हैं कि हिमलाचल प्रदेश में कुल 50.26 लाख वोटर्स हैं, जिनमें से 24.57 लाख महिलाएं और 25.69 लाख पुरुष शामिल हैं. वहीं, 169 थर्ड जेंडर हैं. बता दें, पिछले इलेक्शन (2017) में कुल 74.2 फीसदी वोटिंग हुई थी.

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में होगी ‘आप’ की एंट्री
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में हमेशा से ही मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है. हालांकि, इस बार आम आदमी पार्टी ने भी हिमाचल की पॉलिटिक्स में एंट्री ले ली है. पंजाब चुनाव जीतने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल की पार्टी बाकी राज्यों में भी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आप क्या खेल खेलती है? बीजेपी मुख्यमंत्री की कुर्सी बचा पाती है या फिर कांग्रेस अपनी वापसी करेगी

Author